Posts

Showing posts from March, 2020

समय ही धन है पर निबंध

Image
समय ही धन है Source of image -  https://wallpaperscraft.com/download/time_money_coins_white_background_82190/5761x4249 यहाँ पैसे शब्द का अर्थ है सभी प्रकार की संपत्ति जिसे धन खरीद सकता है । हम सभी को इस दुनिया में एक खुशहाल और समृद्ध जीवन जीने के लिए धन की आवश्यकता है । एक इंसान तभी अच्छा खाना खा सकता है , एक आरामदायक घर में रह सकता है , सुंदर चीजों का आनंद ले सकता है और बाकि सब कुछ कर सकता है   जो वो चाहे जब उसके पास धन या पैसा हो। कोई भी इंसान पैसो के साथ पैदा नहीं होता है , उसको कमाना पड़ता है। इसलिए पैसा कमाने के लिए सबको अपना समय बर्बाद किये बिना नियमित और समय पर काम करना चाहिए। यदि एक बार समय बर्बाद या खो जाये तो इसे फिर से बहाल नहीं किया जा सकता है। इसलिए सबको अपने समय का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहिए ताकि वह पैसा कमा सके और खुश रह सके। अगर कोई इंसान बेकार की गपशप करके या कुछ भी काम न करके अपना समय बर्बाद...